इंडिया-पाक मैच, अर्थ आॅवर के बीच फंसा 'महामुकाबला'

नई दिल्ली। हमेशा से ही इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर दुनियाभर में एक अलग ही जूनून देखने को मिलता है। जब भी इन दो देशों के बीच क्रिकेट मुकाबला होता है तो अरबों लोग टीवी स्क्रीन के आगे से नहीं हटते। इस बार हाेने वाला ये महामुकाबला अर्थ आवर के कारण धर्मसंकट में फंस गया है।

जानकारी के अनुसार मार्च महीने में दुनियाभर में 'अर्थ आवर डे' मनाया जाता है। जिसमें अर्थ को बचाने के लिए करीब 172 देश के लोग रात 8:30 से लेकर 9:30 बजे तक यानी एक घंटे तक अपने घरों की बिजली पूर्ण रूप से बंद कर देते हैं। इस श्रृंखला में अपनी हाजिरी देने वाला एक देश भारत भी है।

जबकि इस बार अर्थ आवर डे 19 मार्च को है और इसी दिन कोलकाता में टी-20 वर्ल्डकप का भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला होना है। इस मैच का प्रसारण शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, लेकिन उसी बीच अर्थ आवर (8:30-9:30) का भी पेंच फंस रहा है। जिससे अब लोग इस दुविधा में हैं कि वो अर्थ आवर डे पर एक घंटे का ब्लैक आउट करें या इंडो-पाक मैच देखें।

वहीं इस मामले में बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ट्विटर के जरिए लोगों को इस धर्मसंकट से उबारने के लिए सुझाव देते नजर आए है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि इस दिन सब इंडिया-पाकिस्तान का मैच इकट्ठा होकर एक स्क्रीन पर देखें और अर्थ आवर 2016 का समर्थन करें।

Next Story