दो कर्मचारी निलम्बित, दो को थमाया नोटिस

तीर्थ दर्शन ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला

ग्वालियर। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत ग्वालियर जिले के तीर्थ यात्रियों को लेकर रामेश्वरम् गई स्पेशल ट्रेन में वापस लौटते समय एक महिला तीर्थयात्री के साथ छेड़छाड़ करने वाले कर्मचारी को जिलाधीश ने निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिस कर्मचारी को ट्रेन में जाना था, उसको भी निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुए दल प्रभारी दुबेजी बाथम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा प्रभारी अधिकारी एच.बी. शर्मा को भी पत्र लिखकर जवाब मांगा है कि आपने ऐसे लोगों को दल में क्यों भेजा।

बुधवार को जिलाधीश ने इस मामले में तीर्थ दर्शन यात्रा को लेकर संबंधित ओआईसी से लेकर कर्मचारियों से पूछताछ की थी, जिसमें घटना की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने आरआई राजेश गौड़ को निलम्बित करने के आदेश दे दिए हैं। उल्लेखनीय हैं कि 10 मार्च को तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रामेश्वरम् गई थी।

ट्रेन जब 14 मार्च को वापस लौट रही थी, जिसमें राजस्व निरीक्षक राजेश गौड़ की ड्यूटी कोच अटेंडेंट के रूप में तीर्थ दर्शन ट्रेन के एस.12 कोच में लगाई गई थी, लेकिन आरआई गौड़ ट्रेन में नहीं गए। इस बात का फायदा चीनौर निवासी सीताराम कोटवार ने उठाया और वह अनाधिकृत रूप से चला गया। जिलाधीश ने आरआई राजेश गौड़ को दोषी मानते हुए गुरुवार को निलम्बित कर दिया। इस मामले में दल प्रभारी दुबेजी बाथम को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि आपने जिन लोगों को भेजा था, उनका परीक्षण क्यों नहीं कराया। प्रभारी अधिकारी एच.बी. शर्मा को भी पत्र भेजकर तथ्यों की जानकारी मांगी गई है। साथ ही तीर्थयात्री से छेड़छाड़ करने वाले कोटवार को निलम्बित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी भितरवार को दिए गए हैं।

''दल प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आरआई को निलम्बित कर दिया है तथा छेड़छाड़ करने वाले कोटवार को निलम्बित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी भितरवार को दिए हैं।''

विवेक श्रोत्रिय, अपर कलेक्टर

Next Story