आदिवासियों को नहीं मिल रहा सुविधाओं का लाभ

मऊरानीपुर। किसी तरह मकान की दीवालें खडी करके उसके ऊपर तिरपाल डालकर उसमें रह रहे हैं, मजदूर परिवार। ब्लाक के बडागांव में तमाम आदिवासी परिवार एक मुहल्ले में बने हुये हैं।

जिन्हें तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई गरीब परिवारों को तो राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में भी शामिल नहीं किया गया है। सुनीता पत्नी देवेंद्र का कहना था कि उसे जब रहने के लिये आवास नहीं मिला, तो उसने मेहनत, मजदूरी, करके किसी प्रकार पक्की दीवाल खडी कर ली। छत डालने के लिये पैसा न होने के चलते तिरपाल डालकर रहने का स्थान बना लिया।

Next Story