Home > Archived > देश की तस्वीर बदल सकते हैं युवा: मिश्र

देश की तस्वीर बदल सकते हैं युवा: मिश्र

ग्वालियर। दिन भर के व्यवस्ततम दिनचर्या के बाद भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपनी थकान को भूल कर सांस्कृतिक बेला में अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए जी-जान से लगे रहते हैं। यह नजारा मंगलवार को राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर म.प्र. शासन भोपाल उच्च शिक्षा रासेयो द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में एसव्हीआईटीएम परिसर ग्राम पंचायत निरावली में देखने को मिला।

सांस्कृतिक बेला में डॉ. हरीसिंह गौर विवि, जीवाजी विवि एवं रानी दुर्गावती विवि के रासेयो स्वयंसेवकों ने मनमोहक प्रस्तुत दी। सागर के प्रतिभागियों ने सरस्वती वंदना, भगौरिया समूह नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात जीवाजी विवि प्रतिभागियों ने नृत्य ओ गणपत के महातारी..., राजस्थानी नृत्य छन-छन बाजे घुनघराने... व दहेज प्रथा के विरुद्ध एक नाटक की प्रस्तुति दी। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एपीएस चौहान, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. ए.के. सक्सेना, एमपीएस कुशवाह, डॉ. प्रकाश गढ़वाल, डॉ. सी.एम. तिवारी, डॉ. अशोक मराठे उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने अपने उद्बोधन में युवा शक्ति को संगठित होकर अपनी भरपूर इच्छा शक्ति के साथ कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र की धुरी हैं। युवा यदि चाहें तो देश व समाज की तस्वीर बदल सकते हैं। यदि युवा सही लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ेगा तो समाज का निर्माण स्वत: हो जाएगा। शिविर में राहुल सिंह परिहार, डॉ. संजय कुमार पाण्डे, प्रो. अमिता लछवानी आदि उपस्थित थे।

Updated : 16 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top