कोल विधायक का कार्य जन विरोधी: डा. जसीम

मुख्यमंत्री से की जाएगी शिकायत

अलीगढ़। मिल्लत बेदारी मुहिम कमेटी ने कोल विधायक ज़मीरूल्लाह खान के विरूद्ध मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर जन विरोधी कार्य करने पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। संस्था ने मुख्यमन्त्री को बताया की 6 मार्च 2016 को मैरिस रोड स्थित चिल्ड्रेन्स एकेडेमी स्कूल मे वार्षिक कार्याक्रम हुआ जिसमें अलीगढ़ वन अधिकारी डीपी गुप्ता, पर्याणविद सूबोध नन्दन शर्मा मौजूद थे। जिसमें उप्र सरकार द्वारा हरित प्रदेश तथा वन-विभाग के कार्यों को बताया गया।

वन अधिकारी द्वारा चिडिय़ों के लिए घोंसले भी बांटे गये। देश के सभी स्कूलों मे वार्षिक समारोह के लिए छात्र-छात्राओं से सहयोग लिया जाता है इस क्रम मे स्कूल प्रशासन ने प्रति छात्र तीन सौ रूपया लिया जिसमें 98 प्रतिशत अभिभावक ने सहयोग भी दिया। दो प्रतिशत अभिभावक की आड़ में कोल विधायक ज़मीरूल्लाह खान ने (बीच सत्र में एक अध्यापिका को स्कूल में नौकरी पर रखने के लिए दवाब बनाया पर बीच सत्र में यह मुमकिन नहीं था) जिससे वह स्कूल प्रशासन से द्वेष की भावना रखने लगे थे। जसीम ने ्र मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव को पत्र में लिखा कि 9 मार्च को मैरिस रोड स्थित प्रतिष्ठित तथा पुरातन स्कूल में लोगों को भड़काकर स्कूल परिसर में हमला करवाया जबकि उसी समय लगभग सात सौ बच्चे अपनी वार्षिक परीक्षा दे रहे थे।
बताया कि जमीरूल्लाह खान सर्वप्रथम मैरिस रोड, का रास्ता अवरूद्ध करवाया फिर भीड़ की अगुवाई करके स्कूल परिसर के गेट तोड़कर स्कूल के ऑफिस में तोड़-फोड़ करवाई तथा शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता करवाई। स्कूल के सभी जरूरी कागज़ात फड़वा दिये। डा. जसीम मोहम्मद ने बताया कि जमीरूल्लाह खान की अपराधिक छवि से कोल विधानसभा क्षेत्र में भय का माहौल है। 9 मार्च 2016 को मैरिस रोड में रास्ता अवरूद्ध करवाकर उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है उनसे स्कूल प्रशासन को भी जान का खतरा बना हुआ है।
बताया कि पत्र 12 मार्च को डाक, ईमेल एवं फैक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री को चला गया है। प्रतिनिधि मण्डल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केबिनेट मन्त्री शिवपाल सिंह यादव एवं डीजीपी जावेद अहमद से मिलकर उक्त मामले में कार्यवाही की माँग करेगा।

Next Story