युद्ध अभ्यास से भडक़ा उत्तर कोरिया, दी हमले की धमकी
प्योंगयांग। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सालाना युद्ध अभ्यास से उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग-उन भडक़ गए और उन्होंने अपनी सेना को किसी भी वक्त हमले करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
एक बयान में उत्तर कोरिया की कोरियन पीपल्स आर्मी के जनरल स्टाफ ने कहा कि सेना को अगर लगता है कि अभ्यास कर रहे अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिक उत्तर कोरिया पर अतिक्रमण की तैयारी कर रहे हैं तो वह इससे पहले हमला करने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि किम जोंग-उन ने यह निर्देश उत्तर कोरिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों और दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका के संयुक्त सैन्याभ्यास के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में जारी तनाव को देखते हुए यह आदेश दिया है।
किम ने इस पर जोर दिया कि दुश्मन के खिलाफ जमीन, हवा, समुद्र तथा पानी के भीतर, कहीं से भी परमाणु हमले करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।