आज सब्जी बेचेंगे स्वर्ण व्यापारी

एक सप्ताह से बंद है सर्राफा कारोबार
श्योपुर। केन्द्र सरकार द्वारा दो लाख रूपए की सोने-चांदी की खरीद पर पैनकार्ड अनिवार्य किए जाने एवं एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढाए जाने के विरोध में सर्राफा कारोबारियों की चल रही अनिश्चितकालीनहड़ताल गुरूवार को भी जारी रही। इस दौरान कारोबारियों ने सब्जी बेचकर सरकार की नीति का विरोध किया। सर्राफा एसोसिएशन की प्रदेश इकाई के आह्वान पर आयोजित बंद के क्रम में गुरूवार को सारे व्यवसायी एकत्रित हुए स्वर्ण व्यवसायी गजानंद सोनी की दुकान के सामने सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेची। सर्राफा व्यवसायिायों का कहना है कि केन्द्र सरकार ने एक्साइज ट्यूटी सहित जो अन्य नियम हम व्यापारियों पर थोपे हैं,उनसे हम व्यवसायी सडकों पर आते दिख रहे हैं।
ऐसे में सर्राफा कारोबारियों के पास सब्जी बेचने के लिए और कोई चारा नहीं बचा है। सर्राफा व्यवसायियों की मांग है कि सरकार को थोपे गए नियम तत्काल वापस लेना चाहिए। सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार सरकार ने दो लाख रूपए की सोने-चांदी की खरीद पर पेनकार्ड अनिवार्य करने सहित एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाकर अपना व्यवसायी विरोधी चेहरा उजागर किया है। इससे व्यवसायियों को खासी दिक्कत होगी। न केवल कई तरह के फार्म भरने पडेंगे,बल्कि दस्तावेजों का संग्रहण भी करना होगा।
सब्जी बेचने के दौरान सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, प्रतिष्ठित व्यवसायी कुंजबिहारी सर्राफ, गजानंद सोनी, पूर्व अध्यक्ष विष्णु सोनी, रामदयाल सोनी, महेश सोनी, कैलाश सोनी, किशन सोनी, नारायण सोनी, बंटी सोनी, गणेश सर्राफ, राजेश बाबई, ओमप्रकाश सोनी, छोटेलाल सोनी, दीनदयाल शाका, भोला सोनी, विष्णु सोनी, राजेश सोनी सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे।
हजारों की सब्जी बेची
सर्राफा व्यवसायियों ने केन्द्र सरकार का विरोध करने के लिए बाकायदा थोक सब्जी मंडी से पहले सब्जी, फल खरीदे और बाद में स्टॉल लगाकर ग्राहकों को सब्जी सहित फल-फ्रूट बेचे। इस दौरान 2500 रूपए की सब्जी,1500 रूपए के संतरे,1900 रूपए के केले इत्यादि चीजें बेची गईं। दुकान पर बेचने के लिए केले, लोकी, टमाटर, गाजर, संतरे इत्यादि फल-सब्जी रखे गए। खास बात यह रही कि सब्जी विक्रेता भी सर्राफा व्यवसायी बने।