रेल बजट में जालौन नगर की उपेक्षा पर जनता में उबाल
एक मार्च से रेल लाओ आंदोलन चलाने का किया ऐलान
जालौन। अभी हाल ही में हुये रेल बजट में जालौन-उरई-भिण्ड तथा कोंच-जालौन-उरई रेल मार्ग को दरकिनार कर महोबा-उरई तथा कोंच-भिण्ड की रेल लाइन बिछाने का जो बजट स्वीकृत किया गया है उससे नगर तथा क्षेत्र की जनता में गहरा रोष व्याप्त है। तो वहीं सांसद भानुप्रताप वर्मा के खिलाफ भी लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। इसके लिये क्षेत्रीय लोगों द्वारा रेल लाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा एक मार्च को झंडा चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन की शुरूआत की जायेगी।
रेल लाओ संघर्ष समिति का गठन क्षेत्रीय लोगों द्वारा 1 मार्च को झंडा चौराहे पर किया जायेगा। इसका आगाज उसी दिन हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया जा रहा है। समिति के सदस्यों में निरंजनलाल महेश्वरी, सुरेन्द्र शर्मा, वाचस्पति मिश्रा, अनिल मित्तल, सतीश सिंह सेंगर आदि ने बताया कि उरई-जालौन-भिण्ड तथा कोंच-जालौन-उरई रेल लाइन की कई बार सर्वे की जा चुकी है। इस बार रेल बजट में लोगों को उम्मीद थी कि निश्चित रूप् से इस लाइन के लिये भी बजट स्वीकृत होगा। लेकिन सांसद ने अपने क्षेत्र कोंच को केंन्द्रित मानकर कोंच-भिण्ड की लाइन का बजट स्वीकृत कराकर यहां की जनता के साथ छलावा किया है जिसका खामियाजा उन्हें निश्चित रूप से भुगतना पड़ेगा। क्षेत्रीय जनता इस समिति का गठन कर आगे आंदोलन करने के लिये तैयार हैं। इसकी शुरूआत 1 मार्च से हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया जायेगा। इस अवसर पर अनिल मित्तल पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा, वाचस्पति मिश्रा पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा, सतीश सेंगर, पीयूष महंत, रामजी ताम्रकार, राजीव मोहन मिश्रा, जीतेंद्र निरंजन, अशोक शर्मा, विनय महेश्वरी, रामराजा निरंजन, रोहित मिश्रा, लल्ला तिवारी, पप्पू चौहान सभासद, ललित शुक्ला सभासद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
प्रेक्षक के लिये लोनिवि गेस्ट हाउस आरक्षित
उरई (जालौन)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलाहाबाद-झांसी-ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2016 के लिये नियुक्ति किये गये प्रेक्षक 1 मार्च को जनपद में आयेंगे। प्रेक्षक के उपयोग हेतु लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह का वीआईपी कक्ष 1 मार्च से उनके अवस्थान तक के लिये आरक्षित किया गया है। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी नगर मजिस्ट्रेट पीके सक्सेना द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।