माधौगढ़ में सदमे के चलते हुई किसान की मौत

मृतक के नाम तीन बीघा खेत में नहीं हो सकी थी बुबाई

दो बीघा में खेत में बोयी थी गेहूं की फसल


उरई। ग्राम भिटोरा निवासी पांच बीघा खेती के मालिक एक और किसान की सदमे के चलते मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक किसान ने दो बीघा खेत में गेहूं की फसल बोयी थी जबकि तीन बीघा खेत में पलेवा न होने से वह बंजर पड़ी हुयी है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिटोरा निवासी अवध शुक्ला 45 वर्ष पुत्र रामप्रकाश के नाम पांच बीघा जमीन थी उसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

पिछले कई वर्षों से खेती में लगातार घाटे के चलते अवध शुक्ला आर्थिक रूप से बुरी तरह से टूट चुका था। इस वर्ष भी अवध शुक्ला की किस्मत ने दगा और सूखा के चलते वह बमुश्किल अपने दो बीघा जमीन का पलेवा कर सका जिसमें उसने गेहूं की फसल बोयी थी। जबकि शेष तीन बीघा जमीन में पलेवा न होने से वह आज भी बंजर पड़ी हुयी है। अवध शुक्ला इसी बात को लेकर चिंतिंत रहता था कि वह अपने परिवार के सदस्यों का साल भर तक भरण पोषण कैसे करेगा। बताया जाता है कि इसी चिंता के चलते आज प्रात: अवध शुक्ला की सदमे के चलते मौत हो गयी। जैसे ही इस बात की जानकारी मृतक किसान के परिजनों को पता चली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। बाद में जैसे ही ग्रामीणों को सदमे के चलते अवध शुक्ला की मौत की भनक मिली तो वह भी उसके घर के बाहर एकत्रित हो गये।

Next Story