दुकान के सामने बैठने से मना किया तो दबंगों ने किया लहूलुहान
हमलावरों ने तमंचों, लाठी, डंडों के हमले में तीन घायल
अठारह सौ रुपये व सोने की चैन लूट ले गये
उरई। ग्राम औंता में आज सोमवार को जब एक दुकानदार ने अपनी दुकान के सामने बैठने से मना किया तो वह इतने ज्यादा आक्रोशित हो उठे और दुकानदार को सबक सिखाने के उद्देश्य से तमंचा, लाठी, डंडों से लैस होकर हमला बोलकर तीन ग्रामीणों को लहुलुहान कर दिया इतना ही नहीं हमलावर भागते समय एक पीडि़त के गले से सोने की जंजीर व जेब से 1800 रुपये लूटकर भाग गये। बाद में पीडि़तों को ग्रामीणों ने उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम औंता निवासी दयानंद पुत्र गंगाराम गांव में ही अपने मकान में जीवन यापन के लिये दुकान किये हैं। उनकी दुकान के सामने ही गांव के ही उमाशंकर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, अशोक, कौशल पुत्रगण उमाशंकर, अमित पुत्र हरनाथ, ओमसिंह पुत्र रामऔतार, हरिशचंद्र पुत्र सरपट्टी आदि अपने हाथों में तमंचा, लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी से लैस होकर आ धमके और गाली गलौज करने लगे जब दयानंद ने विरोध किया और गाली गलौज करने से मना किया तो हमलावर उत्तेजित हो हमला बोल दिया जिससे दयानंद पुत्र गंगाराम, अरिमर्दन पुत्र रज्जन, राजू पुत्र बृजेंद्र बुरी तरह से लहुलुहान हो गये। इतना ही नहीं हमलावरों को इतने पर भी संतोष नहीं हुआ तो वह दयानंद के गले से सोने की जंजीर व जेब से 1800 रुपये लूटकर जानमाल की धमकी देते हुये भाग जाने में सफल हो गये। घटना के बाद ग्रामीण श्यामजी सिंह पुत्र रूप सिंह आदि तीनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचकर भर्ती कराया। बाद में पीडि़तों ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी है।