Home > Archived > अब लगेंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

अब लगेंगे महिला स्वास्थ्य शिविर

शिविर की रूपरेखा व क्रियान्वयन कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित

श्योपुर। कलेक्टर पीएल सोलंकी की अध्यक्षता में महिला स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन कार्य योजना के संबध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा राहुल हरिदास, एडीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर धीरज श्रीवास्तव एवं केके सिंह गौर, एसडीएम कराहल एचसी कोरकू सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।


जिलाधीश श्री सोलंकी ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग केा निर्देश दिए कि प्रथम चरण में 11 अप्रेल से आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर के दौरान ग्राम स्तर पर आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं एएनएम के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इस कार्यक्रम के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य जांच अभियान के दौरान महिलाओं के गुटखा खाने की प्रवृति पर रोक लगाने हेतु जागरूकता लाई जाए। तथा इससे होने वाली बीमारियों से अवगत कराया जाए।


पहला चरण 11 अप्रैल से
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रदीप मिश्रा ने जानकारी दी कि वर्ष 2016-17 में महिला स्वास्थ्य शिविर का प्रथम चरण 11 अप्रेल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस से प्रारंभ किया जाएगा। द्वितीय चरण 10 दिसम्बर 2016 अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस से आयोजित किया जाएगा।

Updated : 1 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top