Home > Archived > अमेरिका में जेएनयू समर्थन को लेकर निकाली छात्रों ने रैली

अमेरिका में जेएनयू समर्थन को लेकर निकाली छात्रों ने रैली

न्यूयॉर्क| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्रों के समर्थन में अमेरिका की दो यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थी लामबंद हुए हैं। न्यूयॉर्क की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (एनवाईयू) और कूपर यूनियन कॉलेज के विद्यार्थियों ने एकत्र होकर जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं उनके अन्य साथियों के प्रति जिन पर पुलिस से केस दर्ज किए हैं को अपना समर्थन जताते हुए उनकी तुरंत रिहाई की मांग की। वाशिंगटन स्क्वायर पार्क में रैलीनुमा शक्ल में इक हुए भारतीय-अमेरिकन विद्यार्थियों ने मीडिया से कहा कि वे सभी भारत में जेएनयू स्टुडेंट अध्यक्ष कन्हैया के समर्थन में आज यहां एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कन्हैया की गिरफ्तारी के बारे में जागरूकता लाना है।


न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की एक छात्र सुमति कुमार ने कहा कि जेएनयू के विद्यार्थियों छात्रों के साथ मारपीट की गई और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इसका विरोध करने के लिए वे इस रैली में आए हैं। इस रैली के माध्यम से हम बताना चाहते हैं कि छात्र हित में दुनिया के छात्र एक जुट हैं। वहीं इस दौरान मानव विज्ञान की प्रोफेसर तेजस्विनी घांटी का कहना था कि विद्यार्थियों ने जेएनयू के छात्रों के समर्थन में आवाज उठाई। यह देखकर उन्हें अच्छा लग रहा है। सुश्री घांटी का मानना है कि सभी विश्वविद्यालयों को वैचारिक स्तर भी सभी के लिए एक समान रूप से खुला होना चाहिए ।

Updated : 1 March 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top