पूरा देश चाहता है कि लीसेस्टर प्रीमियर लीग का खिताब जीते-वेंगर

लंदन | आर्सेनल के मैनेजर आर्सेन वेंगर ने स्वीकार किया है कि पूरा देश चाहता है कि लीसेस्टर सिटी इस वर्ष प्रीमियर लीग का खिताब जीते।
लीसेस्टर ने अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए आश्चर्यजनक रुप से मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराया। इस जीत के साथ ही लीसेस्टर ने पांच अंक अर्जित कर दूसरे स्थान पर काबिज टोटेनहम को पीछे छोड़ दिया।
लीसेस्टर को मिली अप्रत्याशित सफलता पर खुशी जताते हुए वेंगर ने कहा कि आर्सेनल, मैनचेस्टर सिटी व टोटेनहम के प्रशंसकों सहित पूरा देश लीसेस्टर का समर्थन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि लीसेस्टर ने साबित कर दिया कि पैसा खर्च करने से ज्यादा यदि गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए तो जीत आपकी कदमों में होगी।

Next Story