आतंकवाद से निपटने में सीआरपीएफ सक्षम: सिंह

ग्वालियर। प्रदेश में नक्सलवाद पर नियंत्रण एवं इसे पनपने से रोकने में प्रदेश सरकार की अहम भूमिका है। नक्सल संभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार ने अधोसंरचनागत एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया है। यह बात शुक्रवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रदेश प्रमुख एवं महानिरीक्षक सुनील सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद या आंतरिक सुरक्षा संबंधी अन्य समस्याओं से निपटने में सीआरपीएफ पूरी तरह सक्षम है । श्री सिंह सीआरपीएफ सेंट्रल ट्रेनिंग कालेज के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने के लिए कमाण्डो कार्रवाई एवं घने जंगलों के बीच नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए सीआरपीएफ के जांबाजों को कठिन एवं आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीटीस के डीआईजी दिनेश उनियाल, कमाण्डेट ए के चौरसिया, डीआईजी हरशरण जीत सिंह व डिप्टी कमाण्डेंट राकेश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
देशभर के अग्रणी प्रशिक्षण संस्थान में शुमार है सीटीसी ग्वालियर
विश्व के सबसे बड़े अद्र्धसैनिक बल कहे जाने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के देश भर में 18 प्रशिक्षण संस्थान हैं। इनमें से ग्वालियर का सेंट्रल ट्रेनिंग कॉलेज सीटीसी सबसे प्रमुख है। पनिहार ग्राम के समीप लगभीग 576 एकड़ जमीन में फैले देश के इस अग्रणी संस्थान ने अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं । स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यहां एक पखवाड़े से खेलकूद सांस्कृतिक एवं प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सीटीसी के मुखिया पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश उनियाल ने बताया कि सीटीसी का स्थापना दिवस 11 फरवरी को है तथा 13 को रक्तदान शिविर के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन होगा ।