नगर पालिक निगम सम्मेलन, कांग्रेस के बहिष्कार व कुर्सी फेंकने के बाद हुई बैठक

एजेंडा में शामिल सभी 20 बिन्दु सहमति से पारित, कांग्रेस ने बाहर बैठकर दिया धरना, दो बार हुई बैठक स्थगित

मुरैना। नगर पालिक निगम का साधारण सम्मेलन कांग्रेस सहित कुछ अन्य पार्षदों के बहिष्कार व सभागार के अंदर कुर्सी टेबिल फेंके जाने के पश्चात हुआ, जिसमें 20 पार्षद मौजूद थे। उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से ऐजेंडा में शामिल सभी विषयों को पारित कर दिया। बसपा के एक पार्षद ने यातायात नगर के लिये रखे गये प्रस्ताव पर ऐतराज जताया। इस दौरान कांग्रेस के पार्षद सभागार के बाहर मैदान में धरना पर बैठे रहे। सभापति अनिल गोयल ने पार्षदों के विरोध के चलते दो बार बैठक स्थगित की। तीसरी बार एजेंडा के विषय उपस्थित 20 पार्षदों ने पारित कर दिये।
नगर निगम की बैठक निर्धारित समय 11 बजे से सभापति अनिल गोयल की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सहित अन्य पार्षदों ने सफाई, अनेक वार्डों में गंदा पानी भरने सहित नगर निगम में पार्षदों की सुनवाई नहीं किये जाने, महापौर व सभापति पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुये विरोध जताया और बैठक का बहिष्कार कर सभागार के बाहर मैदान में धरने में बैठ गये। सभापति ने दोबारा बैठक शुरू की, लेकिन कांग्रेसी पार्षद वाहर धरने पर बैठे रहे और अन्य पार्षद भी इधर-उधर घूमते रहे। इसी दौरान कुछ पार्षदों ने अंदर जाकर कुर्सियां-टेबलें फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद सूचना मिलन पर सीएसपी एसएस तोमर मय पुलिस बल के नगर निगम के सभागार में पहुंचे। इसके बाद बैठक शुरू हो सकी जिसमें सभी विषयों को चर्चा के बाद पारित कर दिया गया।
नगर निगम का नया भवन और ट्रांसपोर्ट नगर का प्रस्ताव पारित
नगर निगम की बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर व नगर निगम के नये भवन जौरा एवं अम्बाह रोड पर, अलग बस स्टेण्ड, चम्बल जल प्रदाय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मृत पशुओं के प्रबंधन के लिये शासन से भूमि नगर निगम को देने, भानपुर रेस्ट हाउस के पास रीजनल पार्क विकसित करने, पंचायती धर्मशाला की पानी की टंकी तोड़े जाने तथा वहां कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने, दुपहिया वाहन मिस्त्री एवं स्पेयर पार्क विक्रेताओं के लिए अलग मार्केट, न्यू हाउसिंग बोर्ड से जौरा-जौरी होकर निवि रोड तक नरूआ की जमीन की मांग, विस्मिल संग्रहालय से संजय कॉलोनी होते हुए हाईवे तक व्हीआईपी रोड, केएस फैक्ट्री चौराहे से जौरी होकर हांसई रोड तक मुख्य मार्ग व ड्रेनेज निर्माण, ट्रंच रोड निर्माण, ट्रंच निर्माण एवं लालौर रोड फाटक तक डब्ल्यूबीएम एवं सीवर की स्वीकृति, निगम का पेट्रोल पंप आदि प्रस्ताव पारित किए।
इनका कहना है
'सम्मेलन दो बार स्थगित किया गया, पार्षद बाहर थे, अंदर इंतजार किया गया, कोरम पूरा होने पर 20-21 पार्षदों की मौजूदगी में एजेंडा में शामिल 20 बिन्दु सभी की सहमति से पारित कर दिए गए
एन.ए. खान, कमिश्नर नपानि, मुरैना
'बैठक में कांग्रेस पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया, लेकिन वे बैठक का बहिष्कार करके चले गए। बाद में बैठक हुई, जिसमें 22-23 पार्षद उपस्थित थे।
अनिल गोयल, सभापति नपानि, मुरैना
'महापौर व सभापति के इशारे पर आयुक्त ने दोपहर तीन बजे सम्मेलन में अपने चहेते पार्षदों को बुलाकर बैठक आयोजित कर ली। पार्षदों के फर्जी हस्ताक्षर कर कोरम पूर्ण करने का प्रयास किया है। माहपौर व सभापति हिटलरशाही दिखा रहे हैं। भाजपा के इशारे पर पुलिस को बुला लिया और पार्षदों पर अपराध दर्ज कराने की धौंस दी, कांग्रेस अपना संघर्ष जारी रखेगी
सोनेराम यादव, नेता प्रतिपक्ष नपानि, मुरैना

Next Story