ईई के खिलाफ फिर लामबंद हुए कार्मचारी
लोक निर्माण विभाग में विवाद, कामकाज ठप
गुना। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के. सेनानी और कर्मचारियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में शिकवे शिकायत जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर तक भी पहुँच चुकीं है, किन्तु विवाद बरकरार बना हुआ है। इसी क्रम में एक बार फिर विभागीय कर्मचारी कार्यपालन यंत्री के खिलाफ लामबंद हुए है। इस दौरान कर्मचारियों ने आज कार्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप रखा और सोमवार से सामूहिक रुप से अवकाश पर जाने की धमकी भी दी है।
कार्यप्रणाली से नाराज
लोनिवि के कर्मचारी कार्यपालन यंत्री की कार्यप्रणाली से नाराज है। उनका कहना है कि कार्यपालन यंत्री उनके साथ अभद्रता से पेश आते है। कर्मचारियों के अनुसार कार्यपालन यंत्री उन्हे मानसिक रुप से प्रताडि़त भी करते है। इसके चलते कर्मचारी कार्यपालन यंत्री की शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कलेक्टर से कर चुके हैं। कलेक्टर ने इस मामले की जांच एडीएम को सौंपी है। जिसका अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है।
नहीं हुआ कामकाज
इसी बीच आज फिर लोनिवि कर्मचारी कार्यपालन यंत्री के खिलाफ एकजुट हुए और कार्यालय में कामकाज से दूरी बनाए रखी। इसके चलते आज दिन भर कार्यालय में कोई काम नहीं हो सका।
कर्मचारी कर चुका है पथराव
कार्यपालन यंत्री के व्यवहार के चलते एक कर्मचारी कार्यालय में पथराव कर चुका है। उक्त कर्मचारी का आरोप था कि अधिकारी द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। वहीं इस घटना के खिलाफ मामले की शिकायत कैंट थाने में कराई गई थी। मामले में कार्यपालन यंत्री का पक्ष जानने की कोशिश की गई, किन्तु उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका।