धमकी के बाद एकजुट हुए ग्रामीण, पुलिस भी पहुँची
गुना। जिले के धरनावदा थानातंर्गत ग्रामीणों द्वारा लूट की वारदात को असफल करने के साथ पारदी समुदाय के दो बदमाशों के साथ मारपीट कर उन्हे पुलिस के हवाले करने का मामला गंभीर रुप लेता जा रहा है। बताया जताया है कि आज बदमाशों के साथियों ने गांव पर हमले की धमकी दी। जिस पर एक दर्जन गांव के ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होने मुकाबले के लिए मोर्चा संभाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिसभी मौके पर पहुँची
बदमाशों की लगाई थी ठुकाई
उल्लेखनीय है कि बीती शाम पारदियों ने बोरखेड़ा के एक ग्रामीण के साथ बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। सूचना मिलने पर ग्रामीण एकजुट हो गए थे और उन्होने दोनों बदमाशों राम सिंह एवं चंदू को पकड़कर उनकी जमकर ठुकाई लगाई थी। इसके बाद बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
नाते रिश्तेदारों को भी बुलाया
बताया जाता है कि घटना को लेकर बदमाशों के साथियों ने आज दोपहर गांव पर हमले की धमकी भिजवाई। सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बाद में ग्रामीणों ने मुकाबला करना तय किया और आसपास के गांवों के ग्रामीणों को सूचित करने के साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों को भी बुला लिया। थोड़ी ही देर मे बरोदिया, सांंवरा, पपावन, रम्पुरा, सूकेट और बोरेखेड़ी, हरिपुरा, नारायणपुर, चौपड़ा, रुठियाई करीब एक दर्जन गांवों से ग्रामीण मौके पर जुट गए। इस बीच पुलिस को भी सूचना कर दी। सूचना मिलने ही धरनावदा थाना प्रभारी गोपाल चौबे और झागर चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।। हालांकि कोई घटना सामने नहीं आई है। फिर भी पुलिस और ग्रामीण सतर्क बने हुए है।