इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहले एकदिवसीय में 39 रन से हराया

इमफोंटीन। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस प्रणाली के अनुसार 39 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार 105 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर जब 33 . 3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 250 रन था, तभी बारिश शुरू हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी काक ने 96 गेंदों में 138 रन की नाबाद पारी खेली। श्रृंखला का दूसरा मैच 6 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जायेगा।

Next Story