उड़ता पंजाब में करीना कपूर का कुछ अलग होगा किरदार
X
मुंबई| बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान को यूं तो बेहद स्टाइलिश माना जाती हैं, लेकिन अपनी आने वाली फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब में वे एक डॉक्टर के बेहद साधारण किरदार में दिखेंगी। फिल्म में आलिया भट्ट और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे।
करीना ने बताया कि, फिल्म में मैंने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है जो बेहद साधारण और अच्छी है हालांकि यह भूमिका थोडी अलग हैं। अभिषेक चौबे निर्देशित ‘उडता पंजाब को चार साल के शोध के बाद बनाया गया और फिल्म की कहानी पंजाब में व्याप्त मादक पदार्थ संबंधी समस्याओं के ईद गिर्द घूमती हैं। करीना ने कहा कि जून में रिलीज हो रही ‘उडता पंजाब में अभिनेत्री के अलावा आलिया भट्ट, शाहिद कपूर और प्रभजोत सिंह जैसे सितारे हैं। फिल्म में करीना के साथ पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ हैं।
Next Story