Home > Archived > कठिन हालात में भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत: जेटली

कठिन हालात में भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत: जेटली

कठिन हालात में भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत: जेटली
X

नई दिल्ली। अपने दूसरे पूर्ण बजट को पेश करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को लेकर भरोसा जताया है। वित्त मंत्री जेटली ने संसद में कहा कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक हालात लगातार मंदी की ओर इशारा कर रहे हैं, इसके बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले दो साल में खुद को मजबूती से खड़ा रखने में सफल हो पाई है।


सोमवार को संसद में वर्ष 2016 का बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने सदन को बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर थमा नहीं है। दुनिया के कई देश बुरे आर्थिक हालात से गुजर रहे हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में साल 2014 में जहां 3.4 फीसदी विकास दर देखी गई थी, वो साल 2015 में गिरकर 3.1 फीसदी हो गई है, जो चिंताजनक है।

इसके बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन पिछले दो साल से वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में बेहतर रहा है। उदाहरण के तौर पर पिछले दो साल से कमजोर मॉनसून के बावजूद महंगाई दर को हम 5.4 फीसदी पर लाने में सफर हुए हैं, जो अपने आप में एक बड़ा काम है। साथ ही हमारी सरकार के इन वर्षों में विकास दर में हम 7.6 फीसदी की वृध्दि करने में सफल हुए हैं।

Updated : 29 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top