दो महीने में भी नहीं हुआ शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण

हाथरस। कोतवाली सदर हाथरस में तैनात एसएसआई नरेंद्रपाल सिंह शस्त्र का लाइसेंस नवीनीकरण न होने से काफी क्षुब्ध और परेशान हैं। उन्होंने करीब दो माह पूर्व शस्त्र के नवीनीकरण हेतु उप जिलाधिकारी सासनी को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था और सम्बंधित षमन शुल्क भी जमा किया था। बता दें कि एसएसआई नरेंद्रपाल सिंह की पूर्व में तैनाती एटा में रही थी और वहीं से शस्त्र का लाइसेंस बनवाया था।

उसके नवीनीकरण हेतु हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट ने एटा के जिला मजिस्ट्रेट को ऑनलाइन सत्यापन हेतु पत्र भेजा। एटा से सत्यापन होने के बावजूद भी उपजिलाधिकारी सासनी ने शस्त्र के नवीनीकरण को लेकर टालमटोल करना शुरू कर दिया है। एसएसआई नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह कई दिनों सासनी उपजिलाधिकारी से मिले हैं लेकिन उपजिलाधिकारी कोई न कोई बहाना लेकर टरका देते हैं। एसएसआई ने बताया कि वह हजारों रुपये षमन शुल्क सरकार के खाते में जमा कराते हैं। क्योंकि उनके पास और लाइसेंसी शस्त्र हैं। उसके बावजूद भी शस्त्र के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि दो महीने हो गए फिर कोई नहीं सुन रहा है। शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण न होने से एसएसआई नरेंद्रपाल सिंह काफी नाखुश दिख रहे हैं। उनको मलाल है कि पुलिस में होते हुए भी प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं।

Next Story