Home > Archived > कलेक्टर ने किया सामुदायिक भवन का निरीक्षण, दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया सामुदायिक भवन का निरीक्षण, दिए निर्देश

मुंगावली। शुक्रवार को कलेक्टर अरुण कुमार तोमर द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से स्टेशन रोड़ पर निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।

श्री तोमर ने कहा कि आने वाले समय में नगर की जनता को किसी भी कार्यक्रम के आयोजित करने में कम राशि में अच्छी सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। इस दौरान आरईएस के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि सामुदायिक भवन के चारों ओर दस फीट चौड़ी रोड़ का निर्माण भी कराया जायेगा। जिससे वाहन आसानी से कहीं भी पार्क किए जा सकें ।


खेल मैदान का निरीक्षण:
इस भवन के निरीक्षण के बाद कलेक्टर द्वारा कस्बारेंज ग्राम पंचायत में बन रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया और यहां चल रहे निर्माण को देखकर मैदान का किस प्रकार निर्माण किया जा रहा है के बारे में आरईएस के अधिकाकिरयों से जानकारी ली। जिसमेें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अब खेल विभाग ने इस निर्माण से अपने हाथ खींच लिये हैं और इण्डोर स्टेडियम का निर्माण नगर के बीचों बीच कराने की बात कि जा रही है।

Updated : 27 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top