छतरपुर। केन्द्रीय विद्यालय में संपन्न हुई साइन्स ओलम्पियाड फउन्डेसन कम्पिटीशन में भूमिका आनंद गौतम कक्षा 5 वीं की छात्रा ने टॉप टेन में नवमी रेंक प्राप्त की। इसके साथ ही म.प्र. में 575वीं रैंक और इंटरनेशनल रैंक में 1344वी रैंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा टीचर्स के साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है। भूमिका गौतम प्रो. एस.एस. अहिरवार की पुत्री हैं। वह बड़े होकर डॉक्टर बनकर दुखियों की सेवा करना चाहती हैं। भूमिका आनंद गौतम का मानना है कि सम्पूर्ण भूमि का आनंद गौतम बुद्ध के पंचशीलों में समाहित है।
Updated : 2016-02-27T05:30:00+05:30
Next Story