Home > Archived > सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य हुआ पुरस्कार वितरण

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य हुआ पुरस्कार वितरण

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के चेहरे खिले

मथुरा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के चेहरे पुरस्कार पाकर खिले। जेपी युवा समिति द्वारा राजकीय संग्रहालय के हॉल में आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ संचार निगम के वरिष्ठ प्रबंधक जीपी त्रिपाठी ने माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। तदोपरांत बृज वंदना प्रस्तुत की गयी।


आकाशवाणी नायिका शैली ने अपना भजन मईया री बृज गोपी चिढ़ामें री, प्रस्तुत कर दर्शकों को आनंदित किया। संगीतज्ञ विशन शास्त्री ने होली गीत प्रस्तुत कर अपनी छाप छोड़ी, बच्चों ने अनेकों लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। आमंत्रित कलाकार नृत्यांगना नंदिनी योगी ने गिरधर गोपाल को साक्षात मानकर जो नृत्य किया तो दर्शकों की तालिया से हॉल गंूज उठा।
कवि व लेखक महेश जैन ज्योति द्वारा रचिक नाटक रोशनी घर की का निर्देशन राहुल ने किया। जिसमें बाल कलाकारों ने दर्शकों की वाह-वाही लूटी, यह नाटक बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ से संबंधित था। इसमें दहेज प्रथा और साक्षरता का भी समावेश था।


श्री त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कि संस्था द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु जो प्रतियोगिता करायी है वह बहुत ही अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में तकनी की व्यवस्था को मजबूत किया गया है। मोबाइल में जिस प्रकार से क्रांति आयी है उससे देश की आआबादी में अधिकांश लोग नैट से जुड़ गये है। नैट द्वारा अधिक से अधिक जानकारी घर बैठे प्राप्त कर रहे है।


ज्ञात रहे कि उक्त प्रतियोगिता विगत माह कलैन्सी इण्डट कॉलेज में संपन्न हुई थी। इसमें लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में प्रथत स्थान सत्यपाल सिंह राया, द्वितीय स्थान पंकज फौजदार गोवर्धन और तृतीय स्थान पर कु. अभिलाषा हैन्सन मथुरा रही। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राहुल बघेल, महासचिव संदीप कुमार, आनंद धनगर, डा. अनीता, सुनीता कुशवाह, सुरेन्द्रपाल, देवेन्द्र पाल, अरून कुमार, अमित, नंदकिशोर, शैली, नंदिनी योगी, खुवेश, नीरज, सचिन रावत, राकेश बघेल आदि ने किया।


इस कार्यक्रम में नृत्य, गीत एवं नाटक का जिन बच्चों ने प्रस्तुति दी उनमें से किशन कुमार, प्रवीनपाल, जतिन, अमन, नैना, कृीति, पूजा, मिताली, कमिनी, राजाराम, चांदनी, विशाल, अजय, नंदनी, यश, तन्या, विष्णु वर्धन। उक्त कार्यक्रम में संगीत विशन शास्त्री ने तथा ढोलक पर मास्टर कार्तिकेय रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी देवेन्द्रपाल ने किया।

Updated : 25 Feb 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top