पठानकोट हमले के बाद भारत- पाक NSA ने पेरिस में की सीक्रेट मीटिंग
नई दिल्ली। नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने पठानकोट हमले बाद पाकिस्तान के एनएसए लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ से पेरिस में सीक्रेट मीटिंग की। ये मिटिंग जनवरी के दूसरे हफ्ते में हुई थी। 2 जनवरी को पठानकोट हमला हुआ था। गौरतलब है कि डोभाल और जंजुआ बीते साल 6 दिसंबर को भी इसी तरह की सीक्रेट मीटिंग बैंकॉक में कर चुके हैं।
अजीत डोभाल फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मुलाकात के लिए मिड जनवरी में पेरिस गए थे। उसी दौरान दोनों एनएसए के बीच मुलाकात हुई थी। ओलांद गणतत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट थे।
एक सीनियर अफसर के हवाले से कहा गया है, ‘जब डोभाल और जंजुआ की पेरिस में मुलाकात हुई, उससे पहले ही भारत ने पठानकोट हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने के सबूत जुटा लिए थे। डोभाल ने साफ कहा था कि सेक्रेटरी लेवल की बातचीत से पहले यह जरूरी है कि पाकिस्तान इफेक्टिव एक्शन ले। हालांकि, इस मीटिंग को लेकर डोभाल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है, वहीं पीएमओ ने भी इस पर कमेंट करने से इनकार कर दिया।