आधा दर्जन वाहन चोरी की वारदात स्वीकारीं

ग्वालियर। आंतरी थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित कल्याणी तिराहे से डकैती की योजना बनाते पकड़े गए बदमाश एक अंतराज्यीय वाहन चोर गैंग के सदस्या हैं। इस बात का खुलासा आरोपियों ने पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ में किया है। दबिश के समय इनके चार साथी भागने में सफल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों से चोरी की एक बोलेरो एवं एक कार बरामद कर ली है।
यह जानकारी सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान देते हुए बताया कि आरोपी दीपक उर्फ दीपा जाटव निवासी गणेशपुरा थाना बिजौली एवं महेन्दर जाटव निवासी जनकपुर का पुरा ग्राम धनेजा थाना नूराबाद जिला मुरैना ने भागे हुए साथियों के नाम बसंत जाटव, बंटी जाटव, रक्षपाल जाटव एवं मन्नू जाटव बताया है। पुलिस हिरासत के दौरान आरोपियों से बारीकी से पूछताछ में उन्होने चार पहिया वाहनों से चोरी की वारदातें करना भी स्वीकार किया है।
आरोपियों से बरामद चार बुलेरो गाडिय़ों में से दो मौके पर व दो गिरफ्त में आये बदमाशों की निशानदेही पर बरामद की गई हैं। आरोपियों से वाहन चोरी व लूट की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टी द्वारा उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जिनसे और वाहन चोरी खुलने की संभावना है। वहीं दीपा जाटव के कब्जे से पुलिस ने एक बुलेरो कार, एक 315 बोर का देशी कट्टा, पेंट की जेब से चार पहिया वाहन के लॉक को खोलने वाला औजार एलंकी जब्त किया गया है। वहीं महेन्दर के पास से पुलिस को एक बुलेरो मेहंदी रंग की, एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड मिला है।