छात्र केरियर मेले का लाभ उठाएं: प्रभाकर

दतिया। छात्र-छात्राएं लगने वाले दो दिवसीय केरियर मेले का लाभ उठाकर स्वर्णिम भविष्य बनाए। उक्त बात शासकीय पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एल. प्रभाकर ने जानकारी देते हुए बताई। ज्ञात हो कि दो दिवसीय लगने वालेे केरियर मेले में कई कंपनियां आएंगी। शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में संचालित स्वामी विवेकानन्द केरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दो दिवसीय जिला स्तरीय केरियर मेला 27 एवं 28 फरवरी को किया जा रहा है।

मेले में महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन तथा जानकारी देने के लिए विभिन्न कंपनियां तथा संस्थान भाग लेंगे। उक्त जानकारी मेला प्रभारी डॉ. आरएस दांगी एवं प्रो. संजय श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं व युवाओं से अनुरोध किया है कि वह केरियर मेले का लाभ उठाएं।

Next Story