नई दिल्ली। भारत में पेशेवर मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय मुक्केबाजी परिषद के तत्वावधान में भारत में पहली बार प्रो मुक्केबाजी लीग शनिवार से होगी। ऐसा किसी भी लीग में पहली बार होगा जो सिर्फ एक दिन तक ही चलेगी। सिर्फ एक दिन की इस लीग का मकसद भारत के अच्छे मुक्कबाजों की खोज करना है।
डब्ल्यूबीए के क्षेत्रीय विकास सलाहकार स्टानले क्रिस्टोडोलू ने बताया कि भारत पेशेवर सर्किट में बहुत प्रगति करेगा। आईबीसी जिस तरह से पेशेवर मुक्केबाजी को बढ़ावा दे रहा है, हम उससे काफी प्रभावित हैं। यह भारत को पेशेवर मुक्केबाजी में महाशक्ति बनाने की दिशा में पहला कदम है। हम आईबीसी को तकनीकी मार्गदर्शन के जरिए सहयोग देते रहेंगे।
भारत में पहली बार आयोजित हो रही इस लीग में राष्ट्रीय स्तर के भारतीय मुक्केबाज भाग लेंगे।
विश्व मुक्केबाजी संघ (डब्ल्यूबीए) के अधिकारियों की निगरानी में सारे मुकाबले खेले जायेंगे। जबकि भारत के 12 राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज लीग में पर्दापण करेंगे। उन्होंने बताया कि चार दौर के मुकाबले में भारत के सिद्धार्थ वर्मा (सुपर वेल्टरवेट), सुखविंदर (क्रूसरवेट), मनोज ग्रेवाल (हैवीवेट), सुमित रांगी (हैवीवेट) भाग लेंगे। इन मुकाबलों से भविष्य के लिए विश्व चैंपियन निकलेंगे। विश्व मुक्केबाजी संघ (डब्ल्यूबीए) से मान्यता प्राप्त लीग में दिल्ली के सिरी फोर्ट या इंदिरा गांधी इंडोर खेल परिसर में से किसी एक स्टेडियम में छह मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं।
भारत में पहली बार आयोजित होगी प्रो मुक्केबाजी लीग
Updated : 2016-02-20T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire