पूर्व सैनिकों की समस्याओं का होगा प्राथमिकता से निराकरण : रामगणेश

विकास योजनाओं में सहयोग करें सैनिक बंधु

उरई। भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा। उनकी जो भी लंवित समस्याएं है उसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा। सैनिकों को कैंटीन की सुविधा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने के प्रयास किए जायेगे। यह बात आज जिलाधिकारी रामगणेश ने कलेक्टेऊट सभाकक्ष में आयोजित सैनिक बंधु की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से बने शस्त्र लाईसेंस की समस्या पर जानकारी देते हुए बताय कि उच्च न्यायालयके द्वारा ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर से बनवाए गए शस्त्र लाईसेंसों पर लगाई गई है। इस संबंध में सैनिकों की समस्या को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के लिए भेजा जा चुका है। जिन पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित समस्याएं लंवित है उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा और इसके लिए बैंको भी निर्देशित किया जायेगा। उन्होंने सैनिक अस्पताल के लिए निशुल्क भूमि आंवटन के मामले में आश्वासन दिया कि इस समस्या का निराकरण किया जायेगा। पूर्व सैनिकों के साथ पुलिस के रवैये पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अपेक्षा की कि वह भूतपूर्व सैनिकों के साथ क्षेत्रीय थानों की पुलिस रवैये सुधार लाए जिससे सैनिकों के सम्मान को चोट न पहुंचे और न ही उनकी भावनाएं आहट हो।

जनपद में भूतपूर्व सैनिको, आश्रितों को सीएसडी कैंटीन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिको से अपेक्षा की कि वर्तमान में शासन के द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को उपलब्ध कराने के लिए सहयोग करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत एपीएल, बीपीएल के कार्ड खत्म कर दिए गए है अब नये सिरे से ग्राम स्तरीय कर्मचारी गांव में जाकर फार्म भरवायेगे। इसलिए भूतपूर्व सैनिक इस कार्य में मदद कर सकते है। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को खाली पड़ी राशन की दुकानों को आवंटित करने की मांग पर आश्वासन दिया कि भविष्य में भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता के आधार पर राशन की दुकानों का आवंटन किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक एन कोलांची, उपजिलाधिकारी सदर डा. एबी सिंह, मुख्यविकास अधिकारी एसपी सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी सरफराज आलम, भूतपूर्व सैनिक जयदेव सिंह यादव,रामशंकर निषाद, सूबेदार रामलखन, कैप्टन गंगाराम पाल, सूबेदार मेजर बीएस चौहान के अलावा तमाम भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Next Story