महिला शोधार्थी ने लगाए थे प्रताडऩा के आरोप, प्राध्यापक के खिलाफ जांच शुरू

भोपाल। राजधानी की बरकतउल्ला विश्व विद्यालय में महिला शोधार्थी को मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जाने के आरोप में गाइड के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।
कुलपति के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने सोमवार को प्रो. एसपी सान्याल सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज किए हैं। दरअसल, विश्व विद्यालय की महिला शोधार्थी ने अपने गाइड प्रोफेसर एसपी सान्याल के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा के आरोप लगाए थे। गाइड पर कार्यालयीन समय में नशे में धुत रहने और धूम्रपान करने की शिकायत कुलपति, राजभवन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में कुलपति ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी थी। जिसमें फॉर्मेसी विभाग के प्रो. डॉ. एके पाठक, महिला अध्ययन विभाग की एचओडी आशा शुक्ला और यूनिवर्सिटी में महिला उत्पीडऩ सेल की सदस्य नीरजा शर्मा शामिल हैं।
प्रोफेसरों की हरकतों से छात्र परेशान
शोधार्थी ने आरोप लगाए हैं कि प्रोफेसर की इस हरकत की वजह से विभाग में पढऩे वाले छात्र परेशान रहते हैं। उसने कहा कि इस मामले की शिकायत विभागाध्यक्ष साधना सिंह से भी की थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
फेल करने की धमकी
महिला शोधार्थी का आरोप है कि अगर छात्र और शोधार्थी प्रोफेसर के शिकायत करने की बात करता है, तो उसे फेल करने की धमकी दी जाती है। बताया जा रहा है कि महिला शोधार्थी ने अपने रिव्यू ऑफ लिटरेचर पर हस्ताक्षर न करने के कारण गाइड की शिकायत की है।
प्रो. सान्याल ने दी सफाई
उधर, मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर सान्याल ने शोधार्थी के इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि शोधार्थी के रिव्यू ऑफ लिटरेचर में कुछ खामियां थीं इसलिए हस्ताक्षर नहीं किए।

Next Story