बस ऑपरेटरों के बीच गोलीबारी

बस स्टैण्ड पर दहशत फैलने से मची भगदड़
मुरैना। बस स्टैण्ड पर बसों के संचालन के समय को लेकर दो बस ऑपरेटरों के गुटो में हुये विवाद के बाद फायरिंग से भगदड़ मच गई। गोलीबारी के दौरान बस स्टैण्ड पर मौजूद यात्री इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिये भागने लगे। बस संचालकों के बीच बसों के संचालन के दौरान आवागमन के समय को लेकर आये दिन विवाद के साथ लड़ाई-झगड़े होते रहते है। कई बार बसों के स्टाफ आपस में लड़ जाते हैं तो कई बार मामला बस संचालकों तक पहुंच जाता है और उसके बाद उस मुद्दे को प्रतिष्ठा का मामला बनाकर मरने-मारने पर आमादा हो जाते हैं। सोमवार को बस संचालकों के बीच जमकर गाली-गलौज के साथ लाठियां चली और गोलीबारी हो गई।
जानकारी के अनुसार रामवीर सिंह परमार पुत्र बहादुर सिंह परमार निवासी पाठक गली गोपालपुरा तथा महेश पुत्र रामस्वरूप सिंह सिकरवार निवासी पाठक गली गोपालपुरा मुरैना की बसें मुरैना-ग्वालियर रूट पर संचालित होती है। बसों के संचालन को लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़े की स्थिति बनी रहती थी, जिससे दोनों में आपसी विवाद भी चला आ रहा था। सोमवार की दोपहर बसों का समय एक बार फिर विवाद का कारण बना और दोनों पक्ष बस स्टैण्ड परिसर में ही आमने-सामने हो गये। इस दौरान दोनों तरफ से गाली-गलौच और लाठी-डण्डों से हमला किया गया। इसी दौरान हवाई फायर कर दिये गये जिससे भगदड़ मच गई। इस झगड़े में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए, विवाद बढ़ता देख किसी ने इस बात की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना पर से घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को ठंडा करा दिया। पुलिस ने फरियादी रामवीर सिंह परमार पुत्र बहादुर सिंह परमार पाठक गली गोपालपुरा की रिपोर्ट पर से आरोपी फिरगी परमार पुत्र राजबहादुर, रामवीर परमार, राकेश परिहार, रामवीर परिहार, नवल सिंह सिकरवार व तीन अज्ञात के खिलाफ तथा फरियादी महेश पुत्र रामस्वरूप सिंह सिकरवार निवासी पाठक गली गोपालपुरा की रिपोर्ट पर से आरोपी अशोक, महेश पुत्रगण रामस्वरूप सिकरवार पाठक गली गोपालपुरा, मुरैना, शैलू, राहुल पुत्र अशोक, शिवम पुत्र महेश, रवि किरार, लला यादव पुत्र सूबेदार के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 336, 506बी के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
समय को लेकर बस ऑपरेटरों ने की थी हड़ताल
बसों के संचालन और अवैध यात्री वाहनों को हटाने को लेकर बस ऑपरेटरों द्वारा 24 से 27 जनवरी को हड़ताल की गई जिस पर जिलाधीश के आश्वासन के बाद बस ऑपरेटरों द्वारा यह हड़ताल समाप्त कर दी गई थी। बस ऑपरेटरों ने मांग की थी कि मुरैना से ग्वालियर, सबलगढ़, पोरसा, अम्बाह रूट से विना परमिट यात्री वाहनों को हटाया जाये। साथ ही उन्होने मांग की थी कि बसों के संचालन का समय कम्प्यूटरीकृत किया जाये। बसों का समय न होने से आए दिन बस संचालक व स्टाफ के बीच झगड़े की स्थिति बनी रहती है, लेकिन इसके बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
जिसका नजारा सोमवार को देखने को मिला।

Next Story