बरैया के झांसी प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाए : सौरभ रावत

झांसी। जय गौमाता समिति के तत्वावधान में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रात: स्मरणीय वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के खिलाफ विगत दिवस बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अशोभनीय टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये समिति के अध्यक्ष सौरभ रावत भांजे ने कहा कि बहुजन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अशोभनीय टिप्पणी से वीरांगना की कर्मभूमि वासियों की भावनाओं एवं आस्था पर गहरी ठेस पहुंची है। देश की शान झांसी की रानी जो संपूर्ण विश्व में अपने शौर्य पराक्रम के लिये जानी जाती हैं, उन्हीं के खिलाफ उनकी ही कर्मस्थली पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले दोषी के खिलाफ जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि शीघ्र रासुका के तहत कार्यवाही की जाए। साथ ही बहुजन संघर्ष दल के कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष फूलसिंह बरैया के झांसी जनपद में प्रवेश पर हमेशा के लिये पाबंदी लगाई जाए। जिससे भविष्य में कोई अन्य पार्टी या व्यक्ति विशेष ऐसा कृत्य करने का दुस्साहस न कर सके।
बैठक में राजेश नीखरा, आशीष द्विवेदी, वीरेंद्र कुशवाहा, अमित गुप्ता, मनोज गुप्ता, मानसिंह कुशवाहा, विकास नगरिया, शिवम अग्रवाल, उज्जवल गुप्ता, सुनील यादव, धीरज श्रीवास आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीबीसी राहुल सिंह यादव ने किया।

Next Story