प्रधानमंत्री मोदी केरल और तमिलनाडु के दौरे पर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के राज्य केरल और तमिलनाडु का दौरे पर रवाना हो गए I पहले वह केरल पहुंचेंगे और कोझिकोड में आयोजित किए जा रहे तीसरे वैश्विक आयुर्वेद महाेत्सव (जीएएफ) के ‘विजन कॉन्क्लेव ’का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया कि वह केरल के कोझिकोड में आयोजित होने वाले तीसरे वैश्विक आयुर्वेद महाेत्सव (जीएएफ) 2016 के ‘विजन कॉन्क्लेव ’का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाने के लिए पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करेंगे। केरल से वह तमिलनाडु जाएंगे और कोयंबटूर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की इमारत का उद्घाटन करेंगे।
Next Story