पुरस्कार योग्य नहीं मिले श्योपुर में शिक्षक

20 जिलों ने अब तक नहीं भेजे पुरस्कार हेतु प्रस्ताव

श्योपुर। ऐसा लगता है कि श्योपुर जिले में कोई भी शिक्षक राज्य या राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के योग्य नहीं है, तभी तो डेढ माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों के प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय नहीं भेजे हैं। इस पर डीपीआई ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजने की सख्त हिदायत दी है। नहीं भेजने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात भी कही गई है।
हालांकि श्योपुर सहित प्रदेश के ऐसे जिलों की संख्या 20 है, जिन्होंने अभी तक पुरस्कार हेतु प्रस्ताव नहीं भेजे हैं। डीपीआई संचालक एके दीक्षित ने श्योपुर सहित सूबे के 20 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि राज्य/राष्ट्र स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2015-16 के प्रस्ताव हेतु योजना का स्वरूप,चयन प्रक्रिया,मापदण्ड, दिशा-निर्देश, शिक्षक के नामांकन, मूल्यांकन प्रस्ताव तैयार कर 30 दिसम्बर 2015 तक मांगे गए थे। यही नहीं 5 दिसम्बर को स्मरण पत्र भी भेजा गया था।
इसके बाद भी आज दिनांक तक किसी भी श्रेणी के पुरस्कार हेतु प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए हैं। संचालक ने हिदायत दी है कि एक सप्ताह के अंदर शिक्षक पुरस्कार हेतु प्रस्ताव भेजें। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।

Next Story