भाजपा ने की कांग्रेस नेताओं की आलोचना
फीरोजाबाद| भाजपाईयों ने सिक्सलेन बाईपास पर सियासत करने के लिये कांग्रेसी नेताओं की आलोचना की। भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में उसायनी से मक्खनपुर तक बनने जा रहे सिक्सलेन बाईपास का मुद्दा छाया रहा।
बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेतागण, छल, फरेब की बातें करके जनता को गुमराह कर रहे हैं।
वर्तमाने केंद्र सरकार के कार्य को पूर्व की कांग्रेस सरकार का राजबब्बर के प्रस्ताव पर हुआ कार्य बताया जा रहा है। कांग्रेस ेनेताओं की इस हरकत को किसी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि फीरोजाबाद के पूर्व सांसद राजबब्बर भगोड़े राजनेता हैं। वे एक बार जिस क्षेत्र मे ंसांसद रह लेते हैं, इसके बाद उस सीट पर दोबारा चुनाव नहीं लड़ पाते हैं। उन्होंने कहा कि नगर विधायक मनीष असीजा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उसायनी-मक्खनपुर बाईपास निर्माण को लेकर अपने सुझाव व ज्ञापन दे चुके हैं। जिस पर केंद्र सरकार के स्तर से कार्रवाई चल रही है। भाजपा नेता संजय मिश्र ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2015 में उसायनी-मक्खनपुर सिक्सलेन बाईपास के लिये धनराशि भेजी गई। जिसे तत्कालीन डीएम विजय किरन आनन्द ने किसानों की जमीन के मुआवजे के रूप मेें वितरित कराया था। ऐसे में इस कांग्रेस के पूर्व सांसद राजबब्बर द्वारा कराया कार्य कहना झूठ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी उनकी हताशा व निराशा की परिचायक है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल, डा. लक्ष्मीनारान यादव, सुनील टंडन, पूर्व विधायक राम किशन ददाजू, शिवमोहन श्रोती, सुनील शर्मा, संतोष दिवाकर, श्रीनिवास शर्मा, प्रदीप यादव, राधेश्याम यादव, सुरेंद्र राठौर, श्याम सिंह यादव, विजय सिंह, कैलाश ओझा, सुधाकर मिश्रा आदि शामिल रहे।