नंदगांव शिविर में 399 मरीज लाभान्वित
केडी हॉस्पीटल का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
मथुरा। आरके एजूकेशन हब के चिकित्सा संस्थान केडी हॉस्पीटल द्वारा शनिवार को श्रीमती मनियाबाई चिरंजीलाल केजरीवाल चैरिटेबिल ट्रस्ट धर्मशाला नंदगांव में लगाये गये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 399 मरीज लाभान्वित हुए। 36 गम्भीर मरीजों को चिकित्सालय लाया गया जहां उनका परीक्षण कर उपचार किया जा रहा है।
शनिवार को केडी हॉस्पीटल द्वारा श्रीमती मनियाबाई चिरंजीलाल केजरीवाल चैरिटेबिल ट्रस्ट धर्मशाला नंदगांव में लगाये गये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 399 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं प्रदान की गईं। शिविर का शुभारम्भ रमेश चन्द्र, भंवर सिंह चौधरी और जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. डीआर गलफत तथा डा. शिवानी गुप्ता ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
केडी हॉस्पीटल इससे पहले नौगांव, छाता, राल, तरौली, गोवर्धन, शेरगढ़, कोसीकलां में भी चिकित्सा शिविर लगा चुका है। केडी हॉस्पीटल के इस सेवाभावी कार्य की प्रशंसा करते हुए गंगाराम ने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क शिविर लगते रहना चाहिए ताकि ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ मिले तथा उनके समय और धन दोनों की बचत हो सके। शनिवार को केडी हॉस्पीटल द्वारा श्रीमती मनियाबाई चिरंजीलाल केजरीवाल चैरिटेबिल ट्रस्ट धर्मशाला नंदगांव में लगाये गये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 399 महिला, पुरुष और बच्चों का उपचार किया गया।
आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डॉक्टर रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि केडी हॉस्पीटल का उद्देश्य मथुरा जनपद और उसके आसपास के लोगों को अधिकाधिक चिकित्सा लाभ मुहैया कराना है। उनकी मंशा है कि जनपद के हर मरीज को चिकित्सा सुविधा का बेहतर लाभ मिले। केडी चिकित्सालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल का कहना है कि यह सेवाभावी कार्य निरंतर जारी रहेगा। अस्पताल में शिविर से आए मरीजों की हर तरह की जांच नि:शुल्क की जाएगी।
केडी हॉस्पीटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीआर गलफत की अगुवाई में लगे चिकित्सा शिविर में डा. हरविन्दर सिंह, डा. शिवानी गुप्ता, डा. केके गुप्ता, डा. सहादत हुसैन, डा. दीनदयाल, डा. सौरभ गुप्ता, डा. रेहान के साथ ही महेन्द्र, पंकज, अमित गोस्वामी, रिया अग्रवाल, खुशवंत शर्मा, विनीशा, जीतेन्द्र चौधरी, सुनीता पाण्डेय, खेमचंद, कासिफ अली, महिमा, सुनीता, संध्या, वीरपाल, बलराम चौधरी आदि ने अपनी सेवाएं दीं।