धरती मां को रसायन से बचायें : कुलपति

झांसी। केन्द्रीय कृषिवानिकी अनुसंधान संस्थान में विश्व मृदा दिवस का आयोजन प्रो. सुरेन्द्र दुबे कुलपति बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के मुख्यस अतिथ्यि में आयोजित किया गया वैज्ञानिकों एवं किसानों को संबोधित करतें हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें धरती माता को रसायन से बचाना है। उन्होंने किसान और धरती के रिश्ते की तुलना मॉ और बेटे से की। आज के अधाधुंध विकास के नाम पर धरती की माटी को मशीनों द्वारा नोचने की प्रक्रिया कहा और मजदूर और मलिकके रिश्ते से तुलना की।

विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में उन्होने सभी का आव्हान किया कि आज हमें माटी को स्वथ्य रखनें का संकल्प लेना है तथा मृदा स्वास्थ्य के महत्व का प्रचार एवं प्रसार करना है। इस अवसर पर परसाई, बछोनी जल समेट क्षेत्र से आये किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण मुख्य अतिथि के करकमालों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डा ओ पी चतुर्वेदी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मृदा स्वास्थ्य का हमारे मानव एवं पशु स्वास्थ्य से सीधे संबंध है। उन्होनें प्रचार प्रसार के माध्यम से किसान भाईयों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. पी.के. घोष एवं डा. मिने वैन नूर्डविज्क नैरोबी केन्या रहें कार्यक्रम का संचालन डा. रमेश सिंह ने किया।

Next Story