Home > Archived > सहवाग बन सकते हैं प्रमुख कोच

सहवाग बन सकते हैं प्रमुख कोच

सहवाग बन सकते हैं प्रमुख कोच
X



मुंबई|
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अब आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के चीफ कोच का दायित्व संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

किंग्स इलेवन ने अपने कोच संजय बांगर से नाता तोड़ लिया और अब उनकी जगह सहवाग इस पद को संभाल सकते हैं। बांगर 2014 से किंग्स इलेवन के प्रमुख कोच थे, लेकिन टीम आईपीएल में संघर्ष कर रही थी। पिछले सत्र में टीम अंतिम स्थान पर रही थी। जानकारी के अनुसार 2014 में किंग्स इलेवन आईपीएल फाइनल में पहुंची थी और 44 वर्षीय बांगर को तुरंत भारतीय टीम में सहायक कोच के रूप में जोड़ लिया गया था।

वैसे तो 38 वर्षीय सहवाग पिछले दो सत्रों से टीम के मेंटर थे, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वे टीम के प्रमुख कोच के रूप में टीम के भाग्य में क्या बदलाव ला पाते हैं। मुंबई के संजय बांगर ने पिछले महीने ही किंग्स इलेवन से अलग होने का निर्णय ले लिया था।

Updated : 25 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top