परम्परा से हटकर बिना मुहूर्त और रस्मोरिवाज के मात्र 17 मिनट में होगा चार जोड़ों का विवाह
ग्वालियर। ग्वालियर में पहली बार 18 दिसम्बर रविवार को बिना किसी मुहूर्त और रस्मो-रिवाज के मात्र 17 मिनट में चार जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कबीर पंथी संत रामपाल महाराज के अनुयायी सोमवार को दोपहर एक बजे से पड़ाव स्थित श्रीकृष्ण धर्मशाला में अपनी पुत्रियों का विवाह परम्परा से हटकर साधारण तरीके से मात्र 17 मिनट में सम्पन्न कराएंगे। इस अनूठे विवाह आयोजन में न तो कोई पंडित होगा और न ही सात फेरे होंगे। बैण्ड-बाजा या शहनाई की गूंज भी सुनाई नहीं देगी। वर-वधु को हल्दी भी नहीं लगेगी और दहेज के रूप में कोई लेन-देन भी नहीं होगा और न किसी प्रकार के परम्परागत कोई रस्मो-रिवाज होंगे।
आयोजकों का कहना है कि संत रामपाल महाराज की प्रेरणा से वह दहेज, दिखावा और फिजूलखर्ची रोकने जैसी बुराइयों को समाप्त करने के उद्देश्य से परम्परागत रीति-रिवाजों से हटकर विवाह का आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन में विकास-पूनम, राजेश-सपना, सुनील-प्रिंयका एवं निरंजन-गरदेवी का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।