चक्रवाती तूफान वरदा से तमिलनाडु-आंध्र में रेल व वायुसेवा प्रभावित
चेन्नई। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'वरदा' के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रेल सेवा प्रभावित हुई है। 25 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है और 5 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या रास्ते बदल दिया गए हैं।
तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि फिलहाल चेन्नई के कई इलाकों में रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। उम्मीद है कि सोमवार को दोपहर तक यह तूफ़ान चेन्नई से होकर गुजरेगा। फिलहाल यह चेन्नई के पूर्व में करीब 180 किलोमीटर की दूरी पर है।
सुल्लुर्पेत्ता-चेन्नई सेंट्रल ट्रेन को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है क्योंकि इस ट्रेन को दोपहर 12 बजे के करीब यहाँ से गुजरना था| इसके अलावा ट्रेन संख्या 12712 चेन्नई सेन्ट्रल-विजयवाड़ा पिनाकिनी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 66030 नेल्लोर-सुल्लुर्पेत्ता को भी रद्द कर दिया गया है। एनडीआरएफ के डीआईजी एसपी सेलवन के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 6 टीमें और तमिलनाडु व पुदुचेरी में 8 टीमें तैनात की गई हैं।