आगरा। सौ प्रतिशत उप्र अभियान के तहत शनिवार को सेंटर फार इन्वायरमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) की ओर से चुनावी पर्यावरण जनसंवाद विस्तार किया गया। कैंपेन का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी, स्वच्छ हवा, साफ पानी और वेस्ट मैनेजमेंट के सही तरीकों को सुनिश्चित करके राज्य में एक दीर्घकालिक स्वस्थ वातावरण तैयार करना है। सभी नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने ंसंवाद कर इन मुद्दों पर आम सहमति बनाई। इसके साथ ही नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने सभी राजनैतिक दलो से अपील की कि वो अपने चुनावी घोषणा पत्र में पर्यावरणीय मुद्दों को प्रमुखता से शामिल करे।
इस अवसर पर सीड के अभिषेक चंचल ने यूपी कैंपेन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदूषण का बढ़ा हुआ स्तर एक सच्चाई है। इसके लिए हमें बिना देर किए वातावरण को बचाने के लिए कुछ तात्कालिक बदलाव लाने होंगे। कोशिश एक आशा के जितेन्द्र कुमार, भारतीय जनसेवा संस्थान के दीपक कुमार ने भी अपने विचार रखे।
सीड ने किया चुनावी पर्यावरण जनसंवाद का विस्तार
Updated : 2016-12-11T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire