नई दिल्ली| कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं। इसके बाद सोने के दाम में उछाल आया है। आधी रात से सोने की कीमत में भी भारी उछाल आया है। सोने का भाव प्रति तोला 4000 रुपया बढ़ गया है। मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4000 रुपये का इजाफा हुआ है।
मजबूत वैश्विक रख के बीच सोने का वायदा भाव आज 1,025 रुपये की छलांग के साथ 30,000 रपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 1,025 रुपये या 3.43 प्रतिशत के लाभ से 30,905 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,560 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का फरवरी अनुबंध 894 रुपये या तीन प्रतिशत चढ़कर 30,703 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 133 लॉट का कारोबार हुआ।
सोने की कीमत में भारी उछाल, 4000 रुपया प्रति तोला बढ़ा सोने का भाव
X
X
Updated : 2016-11-09T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire