Home > Archived > भ्रष्टाचार के खात्मे को युवा आगे आये : बी.बी. थरेजा

भ्रष्टाचार के खात्मे को युवा आगे आये : बी.बी. थरेजा

झांसी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जनपद स्तर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया ! इसी श्रंखला में पीएनबी आरसेटी द्वारा आयोजित 21 दिवसीय महिलाओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण को उद्घाटित करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ईमानदारी को प्रोत्साहन देने एवं तथा भ्रष्टाचारके उन्मूलन में जन सहभागिता विषयक कार्यक्रम में उप मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बेंक बी बी थरेजा ने प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए कहा की घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार समाज में की बड़ी समस्या है भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए युवाओ को आगे आना होगा व्यक्ति को अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा तभी सभ्य समाज की कल्पना जी जा सकती है

पी एन बी आरसेटी के निदेशक सुशील कुमार सक्सेना ने कहा कि समाज में ईमानदारी को प्रोत्साहन देने की आवय्श्य्कता है उन्होंने बताया की पी एन बी आरसेटी द्वारा ग्राम मथुरापुरा बिजोली रामपुर, सफा सहित स्कूलों में सतर्कता की गोष्ठी आयोजित कर सतर्कता की सपथ दिलवाई गई । इस अवसर संस्थान मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओ को सतर्कता की सपथ दिलाई। संचालन फेकल्टी मनीष कुमार जैन एवं आभार विवेक यादव ने व्यक्त किया। इस मोके पर सीमा नीलम देवी रानी भारती पूजा उषा आदि मोजूद रही

Updated : 7 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top