Home > Archived > दिल्ली में कम दृश्यता के चलते 9 विमान जयपुर में उतरे

दिल्ली में कम दृश्यता के चलते 9 विमान जयपुर में उतरे

दिल्ली में कम दृश्यता के चलते 9 विमान जयपुर में उतरे
X

जयपुर। दिल्ली में स्मॉग से कम दृश्यता और एयर ट्रेफिक कंजेशन के चलते रविवार को 9 विमानों को डायवर्ट कर जयपुर के सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। इनमें एक विमान में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयर्गीय थे। करीब तीन- चार घंटे बाद सभी विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

सांगानेर हवाई अड्डा के निदेशक जे.एस. बलाहार के मुताबिक दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्मॉग, कम दृश्यता और एयर ट्रेफिक कंजेशन के कारण नौ विमानों को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया था। इनमें तीन चार्टर विमान थे। एक चार्टर्ड विमान में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सवार थे। उन्होंने बताया कि तीन- चार घंटे बाद दृश्यता सामान्य होने पर विमानों को दिल्ली के रवाना कर दिया गया।

Updated : 6 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top