Home > Archived > सोना हुआ 31 हजार के पार

सोना हुआ 31 हजार के पार

सोना हुआ 31 हजार के पार
X

ग्वालियर। सोना के भाव असामान छू रहे हैं। स्थिति यह है कि यह 31000 रुपए प्रति दस ग्राम के आंकड़े को पार कर गया है। वहीं जेवराती भी 29200 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 44,000 रुपए किलो पर बिक रही है। देवउठान से सहालगी सीजन शुरू होने वाला है। दीपावली की खरीदारी के बाद बाजार में सहालगी खरीदारी शुरू हो गई है। इसके चलते सराफा बाजार में सोना-चांदी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोना और चांदी के दामों में फिलहाल कमी आने की कोई गुंजाइश नहीं है। सराफा कारोबारियों के अनुसार बाजार में सोना 31000 से 32000 रुपए के बीच ही कारोबार करता रहेगा।

सोने का भाव रुपए प्रति दस ग्राम में
दिन भाव
30 अक्टूबर 30700
02 नवम्बर 31200
04 नवम्बर 31250

इन्होंने कहा

‘सोने के दाम नीचे आने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। सोने के भाव 31 हजार रुपए के आसपास ही रहेंगे। ’
गौरव गोयल

न्यू बालाजी गोल्ड एम्पोरियम
टोपी बाजार

Updated : 5 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top