महानगर बस की चपेट में आकर बच्ची की मौत
भाईदौज पर मां के साथ आई थी नानी के घर
आगरा। सेंट जॉन्स चौराहा पर दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। महानगर बस की चपेट में आकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व चालक व परिचालक भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी सिकन्दरा के सेक्टर-16 निवासी कमला देवी के यहां रूपवास राजस्थान निवासी उनकी बेटी भाईदौज पर आई थी। उसके साथ तीन साल की बेटी साधना भी थी। गुरूवार को वह अपनी बच्ची साधना और मां कमला के साथ रूपवास राजस्थान जा रही थी। ऑटो से सेंट जॉन्स चौराहा पहुंची और वाहन का इंतजार कर रही थीं।
उसी समय महानगर बस आई और साधना को अपनी चपेट में ले लिया। साधना की मौके पर ही मौत हो गई। मां और नानी दहाड़ें मारने लगीं, लेकिन चौराहा पर तैनात पुलिस कर्मियों के दिल नहीं पसीजे। वे तमाशबीन बने रहे। आसपास के लोग एकत्रित होने लगे तो चालक और परिचालक भाग गए। एकत्रित लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विभाग से चालक और परिचालक का पता किया जा रहा है। पता चलने पर कार्रवाई की जाएगी।