भारत को जानो प्रतियोगिता में सेंट एंड्रूज विजयी

विभिन्न जिलों की 50 टीमों के 100 बच्चों ने लिया भाग
आगरा। भारत के इतिहास और संस्कृति से जुड़े जटिल और कठिन सवाल, लेकिन देश की भावी पीढ़ी के पास इन सभी सवालों के जवाब थे। प्रतिस्पर्धा सवाल का उत्तर जानने की नहीं, बल्कि स बात की नजर आ रही थी कि कौन पहले जवाब देगा। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला दयालबाग सेंट प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद सम्पर्क शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानों प्रतियोगिता के आयोजन में।
प्रतियोगिता में अलीगढ़, फिरोजाबाद, कासगंज, हाथरस, सिरसागंज, शिकोहाबाद व आगरा के विभिन्न स्कूलो द्वारा भाग लिया। कुल 25 स्कूलो द्वारा प्रतियोगिता मे भाग लिया गया, जिसमें 50 टीम थीं। हर टीम में दो प्रतिभागी थे। यानि प्रतियोगिता में कुल 100 बच्चों ने भाग लिया। थीम कौन बनेगा करोड़पति जैसी रही। प्रतियोगिता भारत की संस्कृति, इतिहास, विज्ञान व अन्य विषयों पर आधारित थी। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में शाखा के अध्यक्ष अजीत फौजदार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
दीप प्रज्वलन आरएस ग्रुप के चेयरमैन आलोक सिंह व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक सुशील गुप्त द्वारा किया गया। मुख्य अतिथी डीएस चौहान कुलपति जीएलए यूनिवर्सटी मथुरा द्वारा कार्यक्रम मे पधार कर शाखा को गौरवन्नित किया े कार्यक्रम में वरिष्ठ वर्ग मे सरस्वती विद्या मंदिर, सिरसागंज प्रथम व सेन्ट एंड्रूज (कर्मयोगी) द्वितिय रही। कनिष्ठ वर्ग मे प्रथम सेन्ट एन्द्रूज पब्लिक स्कूल आगरा व द्वितिय सेन्ट फ्रान्सिस इन्टर कालेज हाथरस रहा। राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल प्रतियोगिता को राजस्थान के गंगापुर सिटी में दिसम्बर माह में आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन डा. तरुण शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राकेश गर्ग, प्रवीन कुमार, बसंत गुप्ता, जेपी गुप्ता, विशाल अग्रवाल, केशव दत्त गुप्ता, ब्रजेन्द्र सिंह वर्मा, जगन प्रसाद गर्ग, राजीव अग्रवाल, इ.ं अजीत फौजदार, अनुराग किशोर वाष्णेय, मनोज बंसल, उपस्थित रहे।