महबूबा - मोदी मुलाकात : कश्मीरी जनता में भरोसा पैदा करने पर जोर

महबूबा - मोदी मुलाकात : कश्मीरी जनता में भरोसा पैदा करने पर जोर

नई दिल्ली, 28 नवम्बर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हें राज्य की नवीनतम स्थिति से अवगत कराया और उनसे वहां की जनता में भरोसा पैदा करने वाले कदम उठाने पर की पहल करने पर बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी महबूबा मुफ्ती के विचारों से सहमति जताते हुए राज्य में शांति बहाली और जनता में भरोसा पैदा करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया।

महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और भाजपा गठबंधन सरकार को चला रही हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कश्मीर में स्थिति सुधर रही है| प्रदेश में आठ जुलाई को पुलिस के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसक घटनाएं हुई थीं। महबूबा ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का भी समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को थोड़े समय की दिक्कतें अवश्य आई हैं पर बाद में यह देश के लिए लाभकारी फैसला सिद्ध होगा।

*****

Next Story