उप्र बोर्ड परीक्षा हेतु केंद्र बनाने की प्रक्रिया ने पकड़ा जोर
आगरा। उप्र बोर्ड परीक्षा में दूसरी सूची तय हो जाने के बाद भी अभी भी बहुत से कॉलेज केंद्र बनने से छूट गए हैं। ऐसे में अब कॉलेज संचालक लखनऊ की दौड़ लगा रहे हैं। पहली सूची में 290 केंद्र बनाने के बाद जिनके केंद्र नहीं बने, उन्होंने दूसरी लिस्ट में अपना नाम डलवाने के लिए पूरा जोर लगाया।
दूसरी सूची में 39 कॉलेज केंद्र बन गए। अब मंडलीय समिति की बैठक में इस सूची पर मोहर लगनी है। मंडलीय समिति की बैठक से पहले अभी कई और कॉलेज संचालक हैं, जो केंद्र बनवाने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। ऐसे कॉलेज संचालक अब लखनऊ से सिफारिश लगवाने की बात कह रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों की सिफारिश शासनस्तर से आनी शुरू हो गई है।
ऐसे में अभी सूची में एक-दो केंद्र बढ़ सकते हैं। दूसरी ओर मंडलीय समिति की बैठक के लिए अभी किसी भी जिले से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में केंद्रों की सूची प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में जेडी ने सभी जिलों के डीआइओएस से जल्द से जल्द सूची मांगी है।