Home > Archived > कंप्रेसर फ टने से कारीगर की मौत

कंप्रेसर फ टने से कारीगर की मौत

आगरा। बरहन के आंवलखेड़ा में फर्नीचर तथा उपकरण बनाने के कारखाने में मंगलवार को कंप्रेसर में विस्फोट हो गया। हादसे में कारपेंटर की मौत हो गई, पत्नी तथा बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। तेज धमाके से गोदाम के ऊपर स्थित बैंक में नोट बदलवाने को जुटे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई।

आंवलखेड़ा में नारायण सिंह का फर्नीचर तथा कांच के उपकरण बनाने का कारखाना है। इन उपकरणों की स्कूलों में आपूर्ति की जाती है। मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे आंवलखेड़ा निवासी 35 वर्षीय कारपेंटर शंभूदयाल कारखाना में कंप्रेसर से फर्नीचर पर पेंट कर रहे थे। उनके भाई संजय सिंह ने बताया शंभू ने कंप्रेसर खराब होने की शिकायत मालिक से की थी। पर उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया, शंभू से काम जारी रखने की कहा। इसके आधा घंटे बाद ही कंप्रेसर जबरदस्त धमाके से फट गया। कारपेंटर के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना से कुछ समय पूर्व उनकी पत्नी आरती और उनकी पुत्री खाना देने पहुंची थीं। धमाके के चलते वह भी मामूली घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कंप्रेसर में जिस समय विस्फोट हुआ, कारखाना के प्रथम तल पर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त पर नोट बदलवाने को ग्रामीणों की लाइन लगी थी। उनमें अफरातफरी मच गई, विस्फोट की तीव्रता अधिक होने पर बैंक को क्षति पहुंच सकती थी।

एसपी ग्रामीण (पश्चिमी) बबिता साहू ने बताया कारखाना मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Updated : 23 Nov 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top